कानपुर 16 फरवरी गरीब नवाज के सालाना उर्स पर राष्टीय अवकाश घोषित करने व सूबे की सरकार से गरीब नवाज के उर्स के दिन रद्द अवकाश बहाल करने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के एक प्रतिनिधि मंडल ने कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी जी से उनके निवास में मिला व पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित कियाप्रतिनिधि मंडल ने सांसद जी को अवगत कराया कि गरीब नवाज ने इंसानियत, सदभाव, मोहब्बत की मिसाल कायम की उन्होंने धर्म, जात-पात, अमीर- गरीब किसी में कोई भेद नही किया। उनके दरबार मे अमीर गरीब बादशाह फकीर सभी आते है और फैल पाते है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 मे 15 गरीब किसी मे कोई भेद नही महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये जिसमें महापुरुषों के साथ धार्मिक/आस्था से जुड़े अवकाश को भी सूची मे बिना सोचे समझे शामिल कर धार्मिक आस्था को चोट कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिसमें गरीब नवाज के सालाना उर्स का सार्वजनिक अवकाश भी शामिल था अवकाश के रद्द होने से ख्वाजा के मानने वाले व सभी मजहब के लोगों मे प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजी है।प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सबे के मख्यमंत्री ने 15 रद्द सार्वजनिक अवकाश मे से कुछ अवकाश को बहाल किया मरकजी व सूबे की सरकार को देश व प्रदेश की आवाम की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इसी वर्ष अवकाश के ऐलान की घोषणा करनी चाहिए व इसी से सम्बन्धित पीएम व सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन सांसद सत्यदेव पचौरी को सौंपा सांसद जी ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से राष्ट्रीय अवकाश व मुख्यमंत्री जी से रद्द अवकाश बहाली का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, डा0 निसार अहमद, हाफिज शहादत हसैन, एजाज अहमद, बब्लू खान, मोहम्मद हबीब, आसिफ खान, हाफिज मोहम्मद कफील, मोहम्मद तौफीक, परवेज सिद्दीकी, फाजिल चिश्ती, इस्लाम खान, शफाअत हुसैन, कौसर अंसारी, मोहम्मद शादाब, अफजाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
सांसद ने गरीब नवाज उर्स पर अवकाश को लेकर प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री को पत्र लिखा